जगदम्बा धर्म कांटे पर हुई लाखों की चोरी             

Praveen Upadhayay's picture

              

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट, 

बरेली फतेहगंज पश्चिमी _पुलिस के निष्क्रयता के चलते कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।सोमवार रात में किसी खुरापाती के द्वारा धार्मिक स्थल की मूर्ति तोड़ने और दान पात्र चोरी का मामला शांत नही हो पाया तब तक दूसरे दिन रात में  शाही रोड स्तिथ कस्बा के एक अधिवक्ता के घर के पास धर्मकांटा के कमरे का कुंडा काटकर उसमे रखे बैटरा आदि समेत करीब एक लाख के समान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह को उनकी सूचना पर पहले थाना प्रभारी और बाद में सीओ ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ रामानन्द राय ने जल्द घटना का खुलासा करने के आदेश दिया है।चौकाने वाली बात तो यह है।कि एक दिन पहले ही अधिवक्ता ने एसएसपी से उनके घर के पास घूम रहे संदिग्ध लोगों की शिकायत की थी।
कस्बा में अंसारी मोहल्ला निवासी अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह का घर के पास ही शाही रोड पर जगदम्बा धर्मकांटा मौजूद है।  रात को वेखौफ़ अज्ञात चोरों ने धर्मकांटा के कमरे का कुंडा तोड़कर उसमे रखे बैटरा, स्टेप्लाइज्रर , बिल छापने की मशीन आदि समेत करीब एक लाख से अधिक के समान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह लोड का एक ट्रक तौल करने आया तो नवीन कुमार को चोरी का पता लगा। उनकी सूचना पर चौकी इंचार्ज सतेन्द्र सिंह और थाना प्रभारी चंद्रकिरण मौके पर पहुँच गए।घटना की जांच पड़ताल और पूछताछ करने के बाद जल्द चोरी खोलने का भरोसा दिलाया। कुछ देर के बाद सीओ रामानंद राय ने भी घटना स्थल का जायजा लेकर थाना प्रभारी चंद्रकिरण को जल्द घटना खोलकर चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिया। चोरों का हौसला इस कदर बड़ गया है।कि जिस शाही रोड पर धर्मकांटा है।वह पूरी रात चलता है।साथ ही कमरे के पास साथ आठ बल्व भी जलते है। अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पहले रात समय धर्मकांटा के आसपास कुछ लोग देखे गए थे।जिनकी सूचना उन्हीने थाना प्रभारी और एसएसपी बरेली को दी थी।अगर पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से लेकर धर्मकांटा आसपास पुलिस पिकेट लगा देती तो चोरी नही होती। पीडत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।थाना प्रभारी चंद्रकिरण ने बताया की जल्द चोरी का खुलासा करके गया सामान बरामद किया जायेगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.