
RGANews
मानक पूरे नहीं करने वाले 127 स्कूलों की बेसिक शिक्षा विभाग ने मान्यता रद्द कर दी है। इनमें 64 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने मान्यता के लिए नए सिरे से आवेदन किया था। अब इन सभी स्कूलों में तालाबंदी का आदेश किया गया है। इन स्कूलों के अभिभावकों को भी निर्देश दिया गया है कि वो बिना मान्यता वाले स्कूलों में बच्चों को मत पढ़ाएं। अगर यह स्कूल संचालित होते हुए पाए जाते हैं तो इन पर आर्थिक दंड डाला जाएगा। साथ ही एफआईआर भी कराई जा सकती है।
पैरेन्ट्स फोरम के कन्वीनर मुहम्मद खालिद जीलानी ने आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मानक पूरा न करने वाले स्कूलों की मान्यता समाप्त करने के प्रशासनिक निर्णय का हम स्वागत करते हैं। अब मंडलीय कमेटी की यह जिम्मेदारी है कि वह इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अन्य स्कूलों में समायोजित कराये। साथ ही उनके अभिभावकों को पहुंचे आर्थिक नुकसान की इन स्कूलों से प्रतिपूर्ति कराये।
इन स्कूलों की हुई मान्यता निरस्त
अंग्रेजी मीडियम कक्षा एनसी से 8वीं तक स्कूल
स्वामी दयानन्द सरस्वती पब्लिक स्कूल शेरगढ
बचपन प्ले स्कूल माडल टाउन
एनबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोजीपुरा
स्मार्ट चन्द्रगुप्त मौर्य शिक्षण बहेड़ी
एसजीएम पब्लिक स्कूल बिथरी चैनपुर
एसजीएम पब्लिक स्कूल मजगवां
एसजीएम पब्लिक स्कूल रिठौरा
लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल इज्जतनगर
पीएस पब्लिक स्कूल मजगवां
जमना प्रसाद यादव पब्लिक स्कूल फरीदपुर
द इंग्लिश पब्लिक स्कूल फाइक इक्लेव
जेपीएम पब्लिक स्कूल, मीरगंज
सूरज लक्ष्मी जूनियर हाई स्कूल बहेड़ी
सरदार पटेल पब्लिक स्कूल
अनुपम कांवेन्ट स्कूल
ट्राई स्टार पब्लिक स्कूल, जोगी नवादा
बीएन पब्लिक स्कूल, हरुनगला