कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस के मौके पर चल रही तीन दिवसीय किसान सन्देश पदयात्रा का आज दूसरा दिन

Praveen Upadhayay's picture

कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस के मौके पर चल रही तीन दिवसीय किसान सन्देश पदयात्रा का आज दूसरा दिन है जिसमे पदयात्रा मीरगंज विधानसभा क्षेत्र व फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक क्षेत्र में निकाली गयी

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट, 

जिला बरेली फतेहगंज पश्चिमी  :- अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निकल रही किसान सन्देश पदयात्रा को नगर पंचायत मीरगंज के चैयरमेन के कैम्प कार्यालय से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा  अशफाक  सकलैनी ने  कार्यालय पर झंडी दिखाकर शुरुआत की।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी जी के नेतृत्व में 14 किलोमीटर किसान सन्देश पदयात्रा निकाली ।

 तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:00 बजे पदयात्रा मीरगंज नगर से शुरू हुई । 

यहाँ अपने सम्बोधन में
 ज़िला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी  ने कहा कांग्रेस पार्टी का स्वर्णिम इतिहास सभी कांग्रेसियों के लिए गर्व और सम्मान का विषय है चाहे अंग्रेजों से लड़ाई लड़नी हो चाहे देश में ऊंच-नीच का भेदभाव समाप्त करना हो चाहे गरीबों दलितों शोषित मजदूरों को अधिकार देने की बात हो हमेशा ही कांग्रेस आगे बढ़कर सभी के सम्मान में खड़ी हुई है । आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में देश में बनी कांग्रेस की सरकार ने देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का काम किया । चीन से युद्ध में पराजय के बाद देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी से प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने 'जय किसान जय जवान' का नारा देते हुए देश को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया ।

मीरगंज चेयरमैन जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कांग्रेस की रीति नीति सिद्धांतों पर चलकर देश को परमाणु संपन्न तो बनाया ही साथ ही हरित क्रांति बैंकों के राष्ट्रीयकरण जैसे बड़े फैसले लेकर भारत को दुनिया के अग्रणी देशों की श्रेणी में लाने की शुरुआत की । 

  जिला सचिव  डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह ने कहा कि
कांग्रेश पार्टी की सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 80 के दशक में नए आधुनिक सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाया । पंचायती राज लाकर जनता के अधिकार को मजबूत किया । पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के देखरेख में बनी मनमोहन सिंह की सरकार में जनता के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए । पिछले 136 सालों में कांग्रेस ने देश के लिए बलिदान दिया । देश को एकजुट रखने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किया । आज देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था , चौथी बड़ी सेना और दुनिया के सबसे बड़े कृषि उत्पादक देशों की श्रेणी में खड़ा है । यह देश की जनता के कांग्रेस पर भरोसे के कारण ही सम्भव हुआ है। किसान सम्मान पदयात्रा नगर  के विभिन्न मार्गो से होती हुई ।
 मीरगंज विधानसभा  के ग्राम नगरिया कल्याण में पहुंची जहां पर एक नुक्कड़ सभा हुई जिसकी अध्यक्षता मिर्जा अशफ़ाक़ सकलैनी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने की संचालन जिला उपाध्यक्ष चैयरमेन इलियास अंसारी ने किया।  उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने कहा आज इन विभिन्न परिस्थितियों में देश और प्रदेश में जिस तरह से संकट आया हुआ है केंद्र और प्रदेश सरकार जिस तरह से किसानों से लेकर व्यापारियों तक नौजवान बेरोजगार सभी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं इस कोरोना काल में जब सभी पार्टियों के नेता समाजवादी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी सभी के नेतागण चुप्पी साधे बैठे थे तब कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी अपने लोगों को मदद पहुंचाई मजदूरों को उनके घरों तक पहुंच वाया ,लेकिन आज लोग बैठ जाते हैं और बहकावे में आकर छोटे दलों की ओर मुड़ जाते हैं हम सबको कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है, और आने वाले विधानसभा चुनावों में उससे पूर्व जिला पंचायत के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देना ,यह पदयात्रा कल अन्य विधानसभाओं में भी होगी।
नगरिया कल्याण से नुक्कड़ सभा के बाद किसान सन्देश पदयात्रा पुनःशुरु हुई संदेश पदयात्रा नगरिया सादात पहुंची जहाँ पर पदयात्रा का फूल बरसाकर स्वागत हुआ ततपश्चात पदयात्रा आगे बढ़ी और ग्राम कुलछा होती हुई ग्राम पंचायत नोसना पहुँची वहाँ पर नुक्कड़ सभा हुई इसके बाद पदयात्रा फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक  क्षेत्र के गांव अगरास, सोहरा, केरा, बकैनिया, विक्रमपुर लाल कुआं, रहपुरा, मीरापुर, पनवाडिया भोलापुर, पहुंचकर नुक्कड़ सभा  की  उसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
पदयात्रा में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी इंजीनियर अनीस खान ,हाजी अली बहादुर,
प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस जुनैद हसन एडवोकेट, 
ज़िला महासचिव मुराद बेग एडवोकेट,जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, वसीम अकरम, रामपाल माली, केहरी सिंह मौर्य,  पाकीज़ा खान,मोहन लाल आर्य,मनोज शर्मा, तरुन सिंह,डॉ हनीफ अंसारी,अकरम सैफी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.