![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
rganews.com
_______________
बरेली के जिला अस्पताल में आज निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी कोअस्पताल में शराब की बोतल और शराब के पाउच के साथ साथ कूड़ेदान में रोटियां पड़ी मिली।जिला अस्पताल का निरीक्षण करते ये है बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह। डीएम ने जिला अस्पताल जाने से पहले बता दिया था कि वो अस्पताल का निरीक्षण करनेआ रहे है लेकिनउसके बावजूद जिला अस्पताल में कुछ नही बदला। जिला अस्पताल में डीएम सबसे पहले उस जगह पहुचे जहां पर पर्चे बनते है। वही पर शराब के बोतले और शराब के पाउच पड़े हुए थे। उसके बाद डीएम साहब ओपीडी में गए और फिर इमरजेंसी में मरीजो का हाल जाना। वहां पर रखे कूड़े दान में रोटियां पड़ी हुई थी। येसब देख डीएम साहब का पारा चढ़ गया और उन्होंने वहांमौजूद स्टाफ की फटकार लगाई और सीएमएस से जवाब तलब किया।