RGANews
बरेली - रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर मालिकाना हक को लेकर मुम्बई डीआरटी में 14 जून को सुनवाई होगी। मुम्बई डीआरटी में पैरवी के लिए अधिकारी रवाना हो गए। बरेली के तहसीलदार और यूपीएसआईडीसी ने आरएम को पैरवी की जिम्मेदारी दी गई है।
करीब आठ महीने से रबड़ फैक्ट्री की जमीन के मालिकाना हक को लेकर लड़ाई चल रही है। रबड़ फैक्ट्री को लोन देने वाले बैंकों ने मुम्बई डीआरटी में केस दायर किया था। एक कंपनी ने एक नोटिस का प्रकाशन कराकर फैक्ट्री की जमीन पर अपना कब्जा बता दिया था। मुम्बई डीआरटी में सुनवाई 14 जून को होनी है। प्रशासन ने मुम्बई डीआरटी में पैरवी के लिए तहसीलदार और यूपीएसआईडीसी के आरएम नियुक्त किया है। दोनों अधिकारी डीआरटी में पैरवी के लिए बरेली से रवाना हो गए। लखनऊ से जहाज के जरिए मुम्बई पहुंचेंगे। मालूम हो कि प्रशासन ने लीज की शर्त को आधार बनाकर 13 सौ एकड़ जमीन पर अपना दावा किया है।