![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_01_2021-rainfall_in_madhya_pradesh_21234623_204242377.jpg)
RGA न्यूज़
बारिश और ओलों से अधिकतर खेतों को 50 से 75 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है।
अधिकारियों के अनुसार धनिए की फसल में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। रविवार शाम पिपलियामंडी बालागुड़ा में तेज बारिश हुई। कुछ दिन पहले पाले से प्रभावित हुई फसलों को लेकर चितिंत किसानों की परेशानी अब बारिश ने और बढ़ा दी है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को बादल छाए रहे और अधिकांश स्थानों पर तापमान में बढ़ोतरी हुई। खरगोन में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया किया गया। किसानों के अनुसार मंदसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र में शनिवार को बारिश और ओलों से 50 से 75 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है।
भानपुरा क्षेत्र के कैलाशपुर, पिपल्दा, सुजानपुरा, कंवला, काग्ल्याखेड़ी, केथुली सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि हुई है। किसानों का कहना है कि ओलों से फसलें झुक गई और उखड़ भी गई हैं। रविवार सुबह गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ एसडीएम बीएल कोचले एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों के खेतों में पहुंचे, फसलों की हालत देखी।
अधिकारियों के अनुसार धनिए की फसल में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। रविवार शाम पिपलियामंडी, बालागुड़ा में तेज बारिश हुई। कुछ दिन पहले पाले से प्रभावित हुई फसलों को लेकर चितिंत किसानों की परेशानी अब बारिश ने और बढ़ा दी है। इधर, लगातार दूसरे दिन नीमच, रामपुरा सहित अन्य नगरों में रविवार शाम को भी बारिश हुई।
मंदसौर जिले के कृषि उपसंचालक अजीत सिंह राठौर ने बताया कि मौसम में उतार-चढ़ाव से उत्पादन प्रभावित हो सकता है। अफलन की स्थिति भी बन सकती है।
जिला न्यूनतम तापमान
खरगोन 11
खंडवा 11.4
धार 13
बुरहानपुर 13
मंदसौर 14
रतलाम 14
उज्जैन 15.
बड़वानी 15.8
नीमच 16
शाजापुर 16.7
झाबुआ 16.8
(ये सभी आंकड़े डिग्री सेल्सियस में हैं)