

RGA न्यूज़
राजस्थान में करीब 9 माह बाद स्कूल, कॉलेज 18 जनवरी से खोले जाएंगे।
राजस्थान में करीब 9 माह बाद स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी और कोचिंग संस्थान 18 जनवरी से खोले जाएंगे। इसके साथ ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के कारण मेडिकल कॉलेजपैरामेडिकल कॉलेज व डेंटल कॉलेज 11 जनवरी से खोले जाएंगे। कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल नहीं खुलेंगे।
राजस्थान में करीब 9 माह बाद स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग संस्थान 18 जनवरी से खोले जाएंगे। इसके साथ ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के कारण मेडिकल कॉलेज,पैरामेडिकल कॉलेज व डेंटल कॉलेज 11 जनवरी से खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार रात हुई उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया कि स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स 18 जनवरी से स्कूल जा सकेंगे।
स्टूडेंट्स, शिक्षकों व अन्य स्टाफ को मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना अनिवार्य
प्रत्येक कक्षा में कुल संख्या का 50 प्रतिशत एक दिन और शेष 50 प्रतिशत दूसरे दिन स्कूल में बुलाए जा सकेंगे। कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल फिलहाल नहीं खुलेंगे। संक्रमण रोकने के लिए शिक्षकों को चिकित्सा विभाग द्वारा आवश्यक ट्रेनिंग दी जाएगी। स्कूल में स्टूडेंट्स, शिक्षकों व अन्य स्टाफ को मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना आवश्यक होगा।
सीएम गहलोत ने कहा- प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है
सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है। रिकवरी रेट 96.3 है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की तैयारियां तेजी से की जा रही है। स्वास्थ्यकर्मियों का पूरा डाटाबेस तैयार कर लिया गया है।
गहलोत ने कहा- कोविड-19 के नये स्ट्रेन के मामले सामने आना चिंता की बात
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कोविड-19 के नये स्ट्रेन के मामले सामने आना चिंता की बात है। इसके प्रति किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इसके लिए ब्रिटेन सहित अन्य देशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। इन यात्रियों का कोविड टेस्ट करने के साथ ही स्क्रीनिंग की जाए।