अलविदा की नमाज को लेकर हाई अलर्ट

Raj Bahadur's picture

RGANews

ईद और अलविदा की नमाज से पहले अफसरों ने शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है। शाम को एडीजी प्रेमप्रकाश, आईजी डीके ठाकुर और एसएसपी कलानिधि नैथानी शाम को पुलिस के काफिले के साथ सड़कों पर उतर आये। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया पुलिस अलर्ट हैं, आप सुरक्षित हैं।

किसी भी तरह का उपद्रव नहीं होने दिया जाये। अधिकारियों ने अतिसंवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि कहीं भी नई परंपरा ना पड़ने पाये। एडीजी, आईजी, डीएम और एसएसपी के साथ शहर भर के अफसरों, आरएएफ, पीएसी और पुलिस की टीमों ने शहर में रूट मार्च किया। एडीजी शाम को किला पहुंच गये। उन्होंने धार्मिक स्थलों के पास रूट मार्च किया।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एक कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी, रिजर्व पुलिस फोर्स को शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर लगाया गया है। शहर के सभी धार्मिक स्थलों को अति संवेदनशील घोषित कर वहां खुफिया एजेंसियों को भी तैनात किया गया है। तीन एडिशनल एसपी, आठ सीओ और 16 इंस्पेक्टर सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। ईदगाह से लेकर जहां भी नमाज पढ़ी जाएगी। वहां वीडियो कैमरे और सीसीटीवी से कवर किया जाएगा। तकरीरों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। शहर के किला, शाहबाद, मठ, पुराना शहर, जगतपुर, मीरा की पैठ इलाकों में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे में अलविदा की नमाज होगी। अधिकारियों ने एक घंटे तक पैदल और गाड़ियों से शहर का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस बाड़ी प्रोटेक्टर, हेलमेट और दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस थी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.