![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_01_2021-kbc5_21242201_0956931.jpg)
RGA न्यूज़
अमिताभ ने मप्र सरकार से कहा- पति-पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ना, क्या जाता है आपका।
कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) टीवी शो में मध्य प्रदेश के मंदसौर में पदस्थ पुलिस कांस्टेबल का दर्द छलका तो शो को होस्ट बिग बी ने प्रदेश की शिवराज सरकार से अपने ही अंदाज में उनके तबादले की अपील कर दी
इंदौर। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) टीवी शो में मध्य प्रदेश के मंदसौर में पदस्थ पुलिस कांस्टेबल का दर्द छलका तो शो को होस्ट बिग बी ने प्रदेश की शिवराज सरकार से अपने ही अंदाज में उनके तबादले की अपील कर दी।
बिग बी ने शिवराज सरकार से कहा- पति-पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ना
दरअसल, मंगलवार रात को प्रसारित एपिसोड में पुलिस कांस्टेबल विवेक परमार मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर थे। बातचीत में जब परिवार की बात चली तो विवेक का दर्द छलक गया कि मैं और पत्नी एक ही विभाग में हैं, लेकिन पत्नी ग्वालियर में और मैं मंदसौर में पदस्थ हूं। कुछ कारणों से हमारी तैनाती एक जगह नहीं हो सकती। पत्नी ने भी कार्यक्रम में प्रसारित वीडियो में अपनी पीड़ा सुनाई, तो अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार से बोल उठे- 'पति-पत्नी की पोस्टिंग मंदसौर में कर दीजिए ना। क्या जाता है आपका?' शो में विवेक ने 25 लाख रुपये जीते हैं।
मंदसौर के विधायक ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री तक पहुंचाई आरक्षक की बात
अमिताभ बच्चन की अपील के बाद मंदसौर के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट किया कि 'मेरी विधानसभा क्षेत्र के मंदसौर मुख्यालय पर पदस्थ आरक्षक विवेक परमार को केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ बैठने का गौरव प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वे विवेक की समस्या का समाधान करने का आदेश प्रदान करें।'