![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
बुधवार रात में तेज हवा चलने के बाद भी आसमान में छाई पीली धुंध अभी खत्म नहीं हुई है। पहाड़ों पर हुई बरसात से बुधवार के मुकाबले गुरुवार मौसम कुछ नरम रहा। धुंध के कारण लोगों की शारीरिक परेशानी बढ़ती जा रही हैं। राजस्थान से उड़कर आये रेत के कणों के कारण बुधवार से पीली चादर पसरी हुई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने तेज हवा चलने पर पीली धुंध के कुछ कम होने की बात कही थी। रात में तेज हवा के बाद भी फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है। गुरुवार को भी धुंध छाई रही। इस कारण धूप कम रही। हवा नहीं चलने के कारण उमस काफी हो रही थी। मगर बुधवार को उत्तराखंड में हुई बरसात बरेली वालों के लिए वरदान साबित हुई। बरसात के कारण शहर बुधवार को भट्टी जैसा गर्म नहीं रहा।
मौसम विभाग ने तेज आंधी या अच्छी बरसात के बाद ही इस धुंध के हटने की बात कही है।तापमान में दर्ज की गई गिरावटगुरुवार को अधिकतम तापमान 3.7 डिग्री गिरकर 38.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान दशमलव 7 डिग्री गिरकर 28.7 रहा। यह भी सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर घटकर 9.4 डिग्री रह गया। जो कि बुधवार 12.4 डिग्री था।आज से हो सकती बरसातमौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर अब 15 से 17 जून तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। पहले 18 और 19 जून को हल्के बादल रहने और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई थी। यदि यहसंभावना सही साबित होती है तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।