RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा
मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत संविलयन विद्यालय, राजपुर, सिम्भावली में कल अरुणा कुमारी राजपूत, सहायक अध्यापिका द्वारा महिला व बालिका स्वास्थ्य सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा चलाई गई हेल्पलाइन नंबर्स की विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ साथ मौलिक अधिकारों ,घरेलू हिंसा , सुरक्षा एवम संरक्षण , पोक्सो एक्ट, स्वास्थ्य एवम सुरक्षा, लैंगिक समानता, आत्मसुरक्षा, बाल अधिकार आदि से संबंधित समस्याओं पर संवाद किया गया| इस बार विशेष जोर महिलाओं और किशोरियों को उनके स्वास्थ्य संबन्धी समस्याओं और उससे बचने के उपायों की जानकारी साझा करना था| तो इस बार गाँव की महिलाओं ने भी अपनी चुप्पी तोड़कर अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को साझा किया और सुझाव माँगे| शिक्षिका ने महिलाओं को प्रति मास होने वाली महावारी में स्वच्छता पर विशेष जोर देकर गंदगी रखने पर होने वाली बीमारी के बारे में पूर्ण जानकारी दी और अपनी धनराशि से सेनेटरी पैड भी बाँटे| महिलाओं ने सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम के कारण बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हो रही है|
कार्यक्रम में आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं कमलेश, राजेन्द्री, सोना, सुदेश, मधु, माया, मुकेश,ज्योति, मोना, नरगिस, ममता, कोमल, बीना, आयशा, मन्तशा, सोनम, सानिया, सीमा का सहयोग रहा| कार्यक्रम में गाँव की लगभग 60 महिलाओं ने प्रतिभागिता की|