![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_01_2021-colin_bell_dies_at_74_21245240.jpg)
RGA न्यूज़
इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरों में से एक और मैनचेस्टर के महान खिलाड़ी कोलिन बेल का निधन
former footballer Colin Bell dies at 74 इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरों में से एक और मैनचेस्टर के सर्वकालिक महान खिलाड़ी कोलिन बेल का निधन हो गया। वह 74 साल के थे।मैनचेस्टर सिटी ने कहा कि कोलिन बेल का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया।
लंदन। इंग्लैंड के प्रसिद्ध क्लब मैनेचेस्टर सिटी के महानतम खिलाड़ियों में शुमार कोलिन बेल का बुधवार को निधन हो गया। 1946 में जन्में कोलिन ने 13 सीजन में सिटी की टीम तरफ से खेला। इस दौरान उनके खेल का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला। 500 के करीब मुकाबला खेलने वाले कोलिन ने 150 से ज्यादा गोल किए।इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरों में से एक और मैनचेस्टर के सर्वकालिक महान खिलाड़ी कोलिन बेल का निधन हो गया। वह 74 साल के थे।
मैनचेस्टर सिटी ने कहा कि कोलिन बेल का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। उनकी यह बीमारी कोरोना वायरस से संबंधित नहीं थी। बेल के नाम पर एतिहाद स्टेडियम में कोलिन बेल स्टैंड है।
सिटी के चेयरमैन खालदून अल मुबारक ने कहा, 'कोलिन बेल को हमेशा मैनचेस्टर सिटी के सर्वकालिक महान खिलाडि़यों में याद किया जाएगा और उनके निधन की दुखद खबर से हमारे क्लब से जुड़ा हर व्यक्ति प्रभावित होगा।'
बेल ने सिटी की तरफ से 13 सत्रों में 492 मैच खेले और 152 गोल दागे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 48 मैच खेले और नौ गोल किए। कोलिन द किंग के नाम से मशहूर बेल 1975 में चोट के कारण काफी परेशान रहे। कोलिन अपने पीछे अपनी पत्नी मैरी, बच्चे जॉन और डॉन को छोड़ गए हैं।