
RGANews
स्नातक में प्रवेश पंजीकरण के चूके छात्रों को अब आवेदन का मौका मिलना मुश्किल है। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय तिथि बढ़ाने के मूड में नहीं है। बुधवार को एबीवीपी ने कुलपति से तिथि बढ़ाने की मांग की तो कुलपति ने स्पष्ट कह दिया कि शासन द्वारा जारी प्रवेश नियमावली के अनुसार ही प्रवेश करेंगे। परास्नातक में पंद्रह जून तक आवेदन होंगे, जिसको कुछ दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है।
शासन द्वारा जारी प्रवेश नियमावली के अनुसार इस बार जुलाई प्रथम सप्ताह में ही प्रवेश पूरे कर समय से कक्षा संचालन का कार्य होना है। इसलिए ही विश्वविद्यालय ने पंजीकरण जल्दी शुरू कराए और दस जून तक स्नातक प्रवेश के पंजीकरण खत्म कर दिए। लेकिन काफी छात्र स्नातक में पंजीकरण से वंचित रह गए, जो कॉलेजों के चक्कर काट रहे हैं। दूसरी तरफ कॉलेज भी तिथि आगे बढ़ाने की अर्जी लगा रहे हैं। बुधवार को एबीवीपी के महानगर संगठन मंत्री राहुल चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता कुलपति से मिले और स्नातक पंजीकरण की तिथि बढ़ाने की मांग की।