असलहों से लैस बदमाशों ने की टीचर के घर लूटपाट

Raj Bahadur's picture

RGANews

ट्यूलिया गांव में टीचर के घर पर असलहों से लैस तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया। कमरे का ताला तोड़कर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने टीचर पर जानलेवा हमला कर फायरिंग कर दी। इसमें टीचर के पैरों में छर्रे लग गये। मामले की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं लगा।

फतेहगंज पश्चिमी के गांव टयूलिया के रहने वाले विशाल गंगवार एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। विशाल मथुरापुर गांव के मदरसे में भी बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाते हैं। बुधवार रात को वह खाना खाकर पत्नी अनीता और बच्चों के साथ आंगन में सो रहे थे। कमरे में ताला पड़ा हुआ था। इसी दौरान बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने एक कमरे का ताला तोड़ दिया। अलमारी और तिजोरी का ताला तोड़कर सोने का हार, दो मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने के टॉप्स, तीन जोड़ी पायल लूट ले गए। आहट होने पर विशाल की आंख खुल गई। उन्होंने अंधेरे में दो बदमाशों को अपने पास खड़ा देखा। उठते ही बचाओ बचाओ का शोर मचाने लगे। इस दौरान बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। उनके पैरों में छर्रे लगे हैं। हंगामा होने पर बदमाशों में भगदड़ मच गई। आसपास के मोहल्ले वाले वहां इकट्ठे हो गये। जिस पर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना की तहरीर फतेहगंज पुलिस को दी गई है।

टीचर का मेडिकल कराया गया है। उसे छर्रे लगे हैं। चोर चोरी करके जा रहे थे। इसी दौरान गांव वालों ने पीछा किया। हालांकि वह फरार हो गये। टीचर की ओर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। लूट और फायरिंग नहीं हुई है।

शिवदीन वर्मा, इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.