करियर राशिफल 07 जनवरी 2021: सिंह राशि वालों को रहेगा तनाव, मीन वालों को मिलेगा लाभ

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ 

करियर राशिफल (Career Horoscope) 07 जनवरी 2021: तुला राशि वालों के काम में बदलाव की परिस्थिति बन रही है. जो छोटी-छोटी अड़चनें पहले चल रही थीं अब वो धीरे धीरे खत्म होती भी नजर आ रहीं ह

मेष राशि काम में छोटी-छोटी चीजों को लेकर परेशानी आ सकती है. आपको इस चीज की समझ होगी कि आपको अपने निर्णय बहुत प्रभावी तरीके से लेने हैं. 

वृषभ राशि कार्य के प्रति आपको पहले से कहीं अधिक जागरूक रहना पड़ेगा. आपके कार्यक्षेत्र में कहीं भी बदलाव की परिस्थिति नहीं नजर आ रही है.

मिथुन राशि  कार्य के प्रति आपका समर्पण भाव बहुत अधिक रहेगा. वहीं आप कार्य को लेकर संवेदनशील भी रहेंगे.

कर्क राशि  इस समय छोटी-छोटी बातों को लेकर आपको तनाव महसूस होगा. वहीं कार्यक्षेत्र में आप आक्रामक तरीके से आगे बढ़ेंगे.

सिंह राशि  कार्यपद्धति के साथ आपका समर्पण भाव बढ़ना चाहिए. वहीं कई चीजों में आपको अपने कार्य के प्रति तनाव भी हो सकता है.

कन्या राशि  आपके लिए कार्यक्षेत्र के प्रति समर्पण भाव तो ठीक रहेगा लेकिन छोटी विरोधाभास की परिस्थिति भी बनेगी.

तुला राशि  काम में बदलाव की परिस्थिति बन रही है. जो छोटी-छोटी अड़चनें पहले चल रही थीं अब वो धीरे धीरे खत्म होती भी नजर आ रहीं है. 

वृश्चिक राशि  आपको निर्णय बहुत सटीक लेने हैं. आपका ध्यान खुद की तरफ तो है लेकिन कार्य के प्रति और समर्पण जरूरी है. 

धनु राशि  काम में बदलाव की स्थिति बन रही है. इस समय ये बदलाव आपके लिए बेहतर रहेंगे. 

मकर राशि  आपको ये भी ध्यान रखना है कि किसी महिला द्वारा आपके लिए विरोधाभास की परिस्थिति खड़ी हो सकती है. 

कुम्भ राशि  आप कई चीजों में बहुत अच्छे तरीके से आगे बढ़ पाएंगे. आपकी निर्णय की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी.

मीन राशि  काम के प्रति आपका समर्पण भाव तेज रहेगा. वहीं जीवनसाथी द्वारा कार्यक्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा.

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.