Ind vs Aus: रवींद्र जडेजा ने बताया, उनके करियर का बेस्ट फील्डिंग प्रदर्शन कौन सा रहा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (एपी फोटो)

Ind vs Aus टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस टेस्ट सीरीज के दौरान अपने गेंद व बल्ले से तो प्रभावित किया ही है लेकिन उन्होंने फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखाया है। जडेजा कमाल के फील्डर भी हैं

रवींद्र जडेजा ने सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में 131 रन बनाकर खेल रहे स्टीव स्मिथ की पारी का अंत अपने बेहतरीन फील्डिंग के दम पर किया। उन्होंने एक कमाल के थ्रो के जरिए उन्हें रन आउट किया और इसे अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण प्रयास करार दिया और कहा कि वह बार बार इसे रिवाइंड करके बार-बार देख सकते हैं। स्मिथ 131 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और 11वें नंबर के बल्लेबाज जोश हेजलवुड के साथ हर गेंद को खेलने के मूड में थे लेकिन जडेजा के स्टंप पर सीधे थ्रो से उनकी पारी का अंत हुआ।

जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग से भागते हुए गेंद ली और इसे सीधे स्टंप की ओर फेंक दिया। यह पूछने पर कि वह क्या देखना पसंद करेंगे, उन्होंने जो चार विकेट लिए या फिर यह रन-आउट तो इस सीनियर ऑल राउंडर ने जवाब दिया मैं इस रन-आउट को ‘रिवाइंड’ यानी पीछे करके ‘प्ले’ करूंगा क्योंकि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। 30 गज के घेरे के बाहर से सीधे हिट करना, यह ऐसा पल है जो आपको संतोष देता है।

सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर ने कहा कि तीन या चार विकेट चटकाना ठीक है लेकिन यह रन-आउट हमेशा मुझे याद रहेगा। जडेजा इस दौरे पर फील्डिंग में काफी फुर्तीले रहे हैं जिसमें उन्होंने कुछ शानदार कैच भी लपके हैं जिसमें से एक एमसीजी पर भागते हुए मैथ्यू वेड का कैच लपकना था और शुक्रवार को महत्वपूर्ण समय पर स्मिथ को रन-आउट करना भी काफी अहम रहा, वर्ना ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में 25 से 30 अतिरिक्त रन जुड़ सकते थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 338 रन पर आउट कर दूसरे दिन स्टंप तक दो विकेट पर 96 रन बना लिए थे। इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं और अभी 242 रन पीछे है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.