![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज उत्तर प्रदेश
बांदा: पी0एल0प्रजापति थानाध्यक्ष जीआरपी बाँदा मय हमराही उ0नि0 धीरज कुमार व आरक्षी 1212 अमरदीप पाल व आरक्षी 455 बबलू कुमार वास्ते देखरेख क्षेत्र तलाश वांछित अपराधी/ वारण्टी एवं ट्रेनों की चेकिंग मे व्यस्त थे कि रेलवे स्टेशन बाँदा के प्लेटफार्म नं0 2 के ओवर ब्रिज के नीचे अभि0 जितेन्द्र कुमार सोनी पुत्र श्री उमाशंकर सोनी नि0 मु0 खुटला रोहनिया थाना को0 नगर बाँदा जिला बांदा उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 05 अदद मोबाईल भिन्न-भिन्न कम्पनी के बरामद हुए जिसमे एक अदद मोबाईल थाना हाजा के मु0अ0सं0 48/18 धारा 379 भादवि से सम्बधित एवं एक अदद छुरी लोहा बरामद हुई । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
बरामदगी का विवरण
1. एक अदद मोबाईल माइक्रोमैक्स टच स्क्रीन
2. एक अदद मोबाईल आईटेल की पैड
3. एक अदद मोबाईल लावा की पैड
4. एक अदद मोबाईल आईटेल की पैड
5. एक अदद मोबाईल आईटेल की पैड
बरामद करने वाली टीम
1. श्री पी0एल0 प्रजापति थानाध्यक्ष थाना जीआरपी बाँदा ।
2. उ0नि0 धीरज कुमार
3. आ0 1212 अमरदीप पाल
4. आ0 455 बबलू कुमार