आज स्नातक के प्रवेश फॉर्म जमा करने का आखिरी मौका

Praveen Upadhayay's picture

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आज आखिरी मौका है।...

RGA न्यूज बरेली : रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आज कॉलेजों में एडमिशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है। जिन विद्यार्थियों ने बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीलिब, एलएलबी आदि कोर्स में प्रवेश के लिए विवि की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया है। वे शुक्रवार को अपने मनपसंद कॉलेज में हर हाल में प्रवेश फॉर्म भरकर जमा कर दें। दूसरी ओर गुरुवार को कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की खूब भीड़ नजर आई। वहीं, परास्नातक के एमए, एमकाम, एमलिब और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पंजीकरण के लिए शुक्रवार को ही विवि की साइट बंद हो जाएगी। जबकि कॉलेजों में प्रवेश फॉर्म जमा करने की मोहलत 18 जून तक रहेगी।

हार्ड कॉपी जरूर जमा करें

बरेली कॉलेज के प्रवेश समन्वयक डॉ. आरिफ नदीम ने बताया कि छात्र अपना पंजीकरण करा प्रवेश फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा कर दें। इसके बाद किसी का फॉर्म नहीं जमा होगी। फॉर्म की हार्ड कॉपी न जमा होने की सूरत में अभ्यर्थी प्रवेश से वंचित रहेंगे।

निजी कॉलेजों ने झोंकी ताकत

निजी कॉलेजों में इस बार स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए कम आवेदन आए हैं। इसलिए कॉलेज वाले विद्यार्थियों से संपर्क साधकर उन्हें अपने यहां की खूबियां बता रहे हैं। किश्तों में फीस जमा करने से लेकर तमाम तरह की रियायतों का हवाला दे रहे हैं। ताकि सीटें भर जाएं।

विवि को खल रही कसक

रुविवि में स्नातक प्रथम वर्ष की सीटों पर घटते प्रवेश की बेचैनी रुविवि के शिक्षक और कर्मचारियों में भी दिख रही है। चिंता इस बात की है कि अगर प्रवेश की स्थिति नहीं सुधरी तो हर साल का घाटा इसके वजूद पर संकट पैदा कर देगा।

वर्जन--

विद्यार्थी शुक्रवार को कॉलेजों में अपना प्रवेश फॉर्म जमा कर दें। तय शेड्यूल के मुताबिक ही प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

-प्रोफेसर एनएन पांडेय, प्रवेश समन्वयक रुविवि

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.