![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_01_2021-dhawan3_21255079.jpg)
RGA न्यूज़
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिखर धवन (फाइल फोटो)
भारतीय घरेलू टी20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020 का आयोजन रविवार से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में शिखर धवन इशांत शर्मा भुवनेश्वर कुमार श्रीसंत व अर्जुन तेंदुलकर का जलवा देखने को मिलेगा। रविवार से इसकी शुरुआत होगी।
मुंबई, प्रेट्र। कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए व्यवधान के बीच भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र की शुरुआत रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ होगी जिसमें आइपीएल नीलामी से पहले युवाओं को अपना दम दिखाने का मौका मिलेगा।
इस बार टूर्नामेंट में शिखर धवन, सुरेश रैना और इशांत शर्मा जैसे सितारे भी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा 2013 आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सात साल का प्रतिबंध झेल चुके तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी वापसी करेंगे। श्रीसंत इस टी-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में केरल के लिए खेलेंगे। टूर्नामेंट 10 से 31 जनवरी तक चलेगा। इसके जरिये नई चयन समिति को टी-20 विश्व कप के लिए खिलाडि़यों का व्यापक पूल तैयार करने में भी मदद मिलेगी। टी-20 विश्व कप इस साल के आखिर में भारत में होना है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन भी मुंबई की सीनियर टीम के साथ पहली बार खेलेंगे। एक मैच भी खेलने पर वह आइपीएल नीलामी का हिस्सा बनने के योग्य हो जाएंगे।
पिछले साल मार्च से अब तक कोरोना महामारी के कारण भारत में कोई क्रिकेट नहीं हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) तैयार करके छह अलग-अलग स्थानों पर यह टूर्नामेंट कराने का फैसला किया। इसमें टीमों को छह समूहों (पांच एलीट और एक प्लेट) में बांटा गया। मुकाबले मुंबई, वडोदरा, इंदौर, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। नॉकआउट मैच अहमदाबाद में होंगे।
टूर्नामेंट को हालांकि शुरुआत से पहले ही विवादों ने घेर लिया जब कई खिलाडि़यों ने दक्षिण मुंबई के आलीशान होटल में खराब खाना मिलने की शिकायत की। इसके बाद प्लेट ग्रुप की तीन टीमें चेन्नई के जिस होटल में ठहरी थी, वहां का एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकला। टूर्नामेंट शुरू होने के बाद हालांकि सभी का ध्यान क्रिकेट पर होगा।
पिछले साल आइपीएल के दौरान लगी चोट के कारण बाहर हुए इशांत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर हैं जो अपना फॉर्म और फिटनेस साबित करना चाहेंगे। वह चोट के कारण आइपीएल और ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए थे। निजी कारणों से आइपीएल नहीं खेलने वाले रैना भी उत्तर प्रदेश टीम में है। सूर्यकुमार यादव के लिए भी यह टूर्नामेंट अहम है जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। इनके अलावा प्रियम गर्ग, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, सरफराज खान और एम सिद्धार्थ जैसे युवा खिलाड़ियों पर भी निगाहें होंगी।