RGA न्यूज़ प्रतापगढ़ संवाददाता सुभाष गौड़
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुमार खरवार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आसपुर देवसरा पट्टी प्रतापगढ़ में मुख्य मंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का फीता काट कर के किया शुभारंभ साथ में पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह मंडल उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप मिश्र डॉ कुंवर बहादुर सिंह राम उजागिर मिश्र विवेक पांडेय आदि मौजूद रहे साथ ही साथ वहां की चिकित्सा प्रभारी डॉ राखी निगम डॉ अमृत लाल यादव मेडिकल अप्सर सतेन्द्र कुमार आदित्य फर्मासिस्ट अशोक कुमार लैब असिस्टेंट बिन्दु यादव सी एच ओ बबीता प्रजापति सी एच ओ रोसन आरा संगिनी आशा देवी सरोज संगिनी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा पुनम पांडे निर्मला देवी आदि उपस्थित रहे