
RGANews
मीरगंज तहसील को आंवला तहसील से जोड़ने वाला एकमात्र पैंटून पुल पर आज से आवागमन बंद हो जाएगा। रामगंगा के बाबा कैलाश गिरि मढ़ी के घाट पर बने पैंटून पुल के पीपे पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी हटा देंगे। आवागमन बंद होने के साथ ही इलाके के सैकड़ों गांवों की जिला मुख्यालय से दूरी कई गुना बढ़ जाएगी। सिरौली कस्बे की बरेली से दूरी 48 से बढ़कर करीब 200 किलोमीटर हो जाएगी।
हाजी घाट नाव दुर्घना के बाद सरकार ने रामगंगा के इस घाट पर पीपो का पुल बनवाया था। हर साल 15 जून को पुल पर आवागमन बंद हो जाता है। बरसात का मौसम खत्म होने पर 15 अक्टूबर को पुल बना दिया जाता है। इस घाट पर पक्का पुल बनाए जाने को सर्वे हो चुका है। कपूरपुर के पूर्व प्रधान हरीश राजपूत ने बताया इस घाट से प्रतिदिन पांच हजार लोग नदी पार करते हैं। सबसे अधिक समस्या बीमारों को आती है। सिरौली कस्बा मीरगंज से करीब 15 किलोमीटर दूर है जिसकी करीब 150 किलोमीटर दूरी हो जाएगी।