RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
आज किसान एकता संघ ने तीनों काले कानूनों की सच्चाई बताने के लिए बहेड़ी तहसील के कई गांवों में ग्राम चौपाल लगाई ग्राम शरीफ नगर में किसान नेता डॉ रवि नागर ने तीनों काले कानून की हकीकत किसानों को समझाते हुए कहा कि सरकार अपनी निरंकुशता पर उतारू है और किसानों की आवाज को दबाना चाहती है यह तीनों कानून व्यापारियों के हित के लिए सरकार लेकर आई है। और देश के अंदर पूंजीवाद लाना चाहती है। किसान किसी भी कीमत पर तीनों कानूनों को बर्दाश्त नही करेंगे। किसान एकता संघ तीनों कानूनों का लगातार विरोध करता रहेगा सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज सरकार द्वारा लाए हुए तीनों कानून पर रोक लगाने संबंधी टिप्पणी की है। यह किसानों के लिए खुशी की बात है किंतु हमें तीनों कानूनों पर रोक नहीं तीनों कानून वापिस चाहिए और जब तक यह तीनों कानून वापिस नहीं हो जाते तब तक किसान एकता संग आंदोलन करता रहेग। मंडल संगठन सचिव चौधरी जगपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार को यह तीनों कानून तत्काल वापिस लेने चाहिये। जिलाध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि आज देश का किसान जागरुक हो गया है और वह अपने अधिकारों के प्रति लडाई लड़ने के लिए तैयार है । तहसील अध्यक्ष विवेक नागर ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि हम सभी को किसान एकता संघ के साथ जुड़कर किसानों की लड़ाई लड़नी चाहिए ।बैठक में मुख्य रुप से तहसील अध्यक्ष विवेक नागर, तहसील उपाध्यक्ष अशर्फी लाल सागर, महेंद्र पाल, करण सिंह, अजीज कुमार मौर्य, वीरपाल सागर, बाबू राम आदि किसान उपस्थित रहे।