

RGA न्यूज़
SAIL Recruitment 2021: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (STEEL Authority of India Limited, SAIL)
SAIL Recruitment 2021स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (STEEL Authority of India Limited SAIL) ने ट्रेनी पोस्ट (Proficiency Trainee) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियनड्रेसर (Dresser) एक्सरे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
SAIL Recruitment 2021: अगर आप जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (STEEL Authority of India Limited, SAIL) ने ट्रेनी पोस्ट (Proficiency Trainee) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन (Operation Theatre Technician) ,ड्रेसर (Dresser), एक्सरे टेक्नीशियन (X-Ray Technician), लेब्रोरेटरी टेक्नीशियन (Laboratory Technician), ईसीजी टेक्नीशियन फॉर ओएचएससी (ECG Technician for OHSC), फॉर्मासिस्ट (Pharmacist), पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (Pulmonary Function Test Technician) टेक्नीशियन सहित कुल 50 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 18 जनवरी है, इसलिए अभ्यर्थी इस तारीख तक या इसके पहले तक अप्लाई कर दें। अंतिम तिथि गुजरने के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के अनुरुप योग्यता रखते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल https://www.sailcareers.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसकी जानकारी उम्मीदवारों को ईमेल / फोन के माध्यम से भेजा जाएगी। वहीं यह इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बर्नपु
वैकेंसी डिटेल्स
ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन- 7 पोस्ट
ड्रेसर- 3 पोस्ट
एक्सरे टेक्नीशियन- 4 पोस्ट
लेब्रोरेटरी टेक्नीशियन- 12 पोस्ट
ईसीजी टेक्नीशियन- 3 पोस्ट
डॉयलसिस टेक्नीशियन- 2 पोस्ट
फॉर्मासिस्ट- 6 पोस्ट
डेंटल हाईजीनिस्ट- 1 पोस्ट
क्रिटिकल केयर टेक्नोलॉजिस्ट- 5 पोस्ट
ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल टेक्नोलॉजी में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं ड्रेसर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा मेडिकल ड्रेसिंग कोर्स में सार्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए। इसके अलावा अन्य पदों से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आयु सीमा सहित अन्य योग्यता को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करना होगा।