Spanish Super Cup: रियल मैड्रिड को हराकर सुपर कप के फाइनल में एथलेटिक बिल्बाओ

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

Athletic Bilbao beats Real Madrid to reach into final -photo facebook page

स्पेनिश सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में एथलेटिक बिल्बाओ का सामना बार्सिलोना के साथ होगा। एथलेटिक की टीम ने गत चैंपियन रीयल मैड्रिड को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। रविवार को फाइनल में उसका मुकाबला बार्सिलोना से होगा।

 एथलेटिक बिल्बाओ ने स्पेनिश सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गत चैंपियन रीयल मैड्रिड को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना बार्सिलोना से होगा। रॉल गार्सिया ने पहले हाफ में दो गोल किए और रविवार को होने वाले फाइनल में टीम की जगह सुनिश्चित कराई।

बार्सिलोना ने बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में रीयल सोसिएदाद को पेनाल्टी शूटआउट में हराया था। एथलेटिक बिल्बाओ की निगाहें तीसरा स्पेनिश सुपर कप खिताब जीतने पर लगी हैं। 2015 में उसने बार्सिलोना को फाइनल में हराकर दूसरा स्पेनिश सुपर कप खिताब जीता था।

कोरोना के चलते ईपीएल का एक और मैच स्थगित

पिछले साल कोरोना की वजह से लगातार कई हफ्तों तक फुटबॉल पूरी तरह से बंद रहा था। अब एक बार फिर से इस महामारी का असर फुटबॉल पर पड़ता दिख रहा है। एस्टन विला में कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का एक और मैच स्थगित हो गया, जबकि लीग ने क्लबों के कप्तानों और मैनेजरों से कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने को कहा है। लीग ने गुरुवार को कहा, 'बड़ी संख्या में खिलाड़ी और स्टाफ क्वारंटाइन में हैं।'

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.