![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews ब्यूरो चीफ
ईद पर होने वाली नमाज को लेकर अफसरों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। डीएम और एसएसपी सुबह भारी फोर्स और दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस होकर निकल पड़े। उन्होंने ईदगाह से लेकर किला कुतुबथाना, कोतवाली इलाके के धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया।
डीएम वीरेंद्र सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी शनिवार सुबह नौ बजे शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकल पड़े। ईदगाह और आसपास के धार्मिक स्थलों में होने वाली नमाज को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दो कंपनी पीएसी और एक कंपनी आईटीबीपी के साथ 800 पुलिसवालों को तैनात किया गया है। कड़े सुरक्षा घेरे में धार्मिक स्थलों में नमाज पढ़ी जा रही है। इस दौरान पुलिस प्रशासन के निर्देश पर दर्जनभर टीमों को वीडियोग्राफी करने के लिए लगाया गया है। सफाई से लेकर अन्य इंतजामों कड़ी निगरानी की जा रही है। डीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नजर है। कहीं भी शरारत होती है तो रेड कार्ड धारी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी को ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।