![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210117-WA0048.jpg)
RGA न्यूज़ हापुड़ प्रमोद शर्मा
हापुड़:- मीट की दुकान पर दो समुदायों के बीच हुई मारपीट में दर्जनों लोग घायल हो गए शनिवार देर रात्रि एसपी ने तनाव के मद्देनजर फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर पुलिस बल तैनात कर दिया एसपी नीरज जादोंन ने बताया कि मीट की दुकान पर हुई वारदात में कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व अन्य की तलाश जारी है बता दें हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरी में जाति विशेष के लोगों द्वारा एक मीट की दुकान संचालित है जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है शनिवार शाम नौकरी कर घर लौट रहे एक बाइक सवार को दुकान के आगे रास्ता मांगने पर दुकानदार द्वारा गाली-गलौज करते हुए लोहे की रॉड से सिर पर वार करके लहूलुहान कर दिया गया जो कि जान बचाकर घर की तरफ दौड़ा शोर शराबा सुन अन्य ग्रामीण भी मौके की ओर दौड़े जहां आरोपी पक्ष के सहयोगियों का ग्रामीणों से टकराव हो गया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भीड़ बढ़ता देख पथराव शुरू कर दिया जिसमें पीड़ित पक्ष के दो लोग शिवम व तरुण गंभीर रूप से घायल हो गए इसकी सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया तत्काल सीओ व दो थानों की पुलिस मौके की ओर दौड़ी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे बुला लिया गया एसपी के आदेश पर एक दर्जन लोग पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर गांव में पुलिस बल तैनात करते हुए फ्लैग मार्च किया गया ए एस पी सर्वेश मिश्रा ने जानकारी पर बताया कि वारदात में शामिल पांच लोग शमशाद खलील गुलजार समशू व नसीम के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेजा जा रहा है।