पूरा देश चाहता अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर बनेः पंकज मोदी

Praveen Upadhayay's picture

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुज पंकज मोदी अयोध्या की जुड़वा नगरी फैजाबाद के देवकाली बाईपास चौराहा के निकट एक रिसार्ट में थे। ...

RGA न्यूज फैजाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुज पंकज मोदी शुक्रवार को अयोध्या की जुड़वा नगरी फैजाबाद के देवकाली बाईपास चौराहा के निकट एक रिसार्ट में थे। सगाई के एक कार्यक्रम में भाग लेने आए पंकज मोदी से जागरण के इस प्रतिनिधि ने भेंट की। उन्होंने राजनीतिक एवं सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर बात करने से परहेज किया, हालांकि वे यह बताना नहीं भूले कि मौका मिला है तो रामनगरी आस्था अर्पित करने पहुंचेंगे। रामनगरी का जिक्र आया तो विषय स्वाभाविक तौर पर रामजन्मभूमि बना। रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए। इस उत्सुकता के जवाब में पंकज ने कहा, पूरा देश रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर चाहता है और मैं इससे अलग नहीं हूं। 

उन्होंने मंदिर-मस्जिद विवाद के मामले में अदालती भूमिका पर संतोष व्यक्त किया और कहा, यदि इस विवाद का हल अदालत के माध्यम से संभव हो तो इससे बेहतर कोई अन्य विकल्प नहीं है। प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत संबंधों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, भाई हैं तो निकट के रिश्ते से इंकार नहीं किया जा सकता। पिछली मुलाकात कब हुई थी, इसके जवाब में उन्होंने बताया कि गत वर्ष 17 सितंबर के दिन जन्मदिन के अवसर पर वे मां से मिलने गुजरात गए थे और वहीं मुझसे भी मुलाकात हुई। मोदी के नेतृत्व की गुणवत्ता और भविष्य के सवाल पर चुप्पी साध लेने वाले पंकज ने देश के भविष्य को लेकर खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार किया और कहा, देश का भविष्य उज्ज्वल है, इसमें कोई शक नहीं। 

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.