Jun
18
2018
By Praveen Upadhayay

RGA न्यूज झांसी: श्रीमान् पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री हिमांशु कुमार के निर्देशन में रेलवे स्टेशन झाँसी पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इस भीषण गर्मी में स्टेशन परिसर एवं प्लेट फार्म पर प्रभारी निरीक्षक जी.आर.पी. झाँसी अजीत कुमार सिंह द्वारा निःशुक्ल प्याऊ की व्यवस्था करायी गई । जी.आर.पी. झाँसी की पुलिस यात्री गणों से अनुरोध करती है कि इस निःशुक्ल शुद्ध पेयजल की सुविधा का लाभ उठायें । शुद्ध पेय जल की उपलब्धता से यात्रियों में काफी प्रसन्नता है । यात्री गण जी.आर.पी. झाँसी के इस मानवीय कर्तव्य की भूरि- भूरि प्रशंसा कर रहे हैं ।
News Category:
Place: