![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
अयोध्या : रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष और मणिरामदासजी की छावनी के महंत नृत्यगोपालदास का 10 दिवस...
RGA न्यूज अयोध्या : रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष और मणिरामदासजी की छावनी के महंत नृत्यगोपालदास का 10 दिवसीय जन्मोत्सव समारोह सोमवार से शुरू हो रहा है। उत्सव की तैयारी पूर्णता की ओर है। महंत के शिष्यों की टोलियां देश भर से पहुंच रही हैं। रविवार की शाम दो सौ शिष्यों का समूह दक्षिण भारत से पहुंचा। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि प्रांतों के हजारों शिष्य पहले से ही मंदिर के विशाल प्रांगण एवं नगरी की अनेक धर्मशालाओं में पहले ही डेरा जमा चुके हैं।
सोमवार को अपराह्न तीन बजे भानुपुरा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद छावनी ट्रस्ट की ही ओर से संचालित तुलसीदास एवं प्राकृतिक चिकित्सालय के प्रांगण में जन्मोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान अखिल भारतीय आचार्य सभा के अध्यक्ष स्वामी परमात्मानंद, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद आदि विशिष्ट मेहमानों सहित संतों एवं श्रद्धालुओं का विशाल जमावड़ा होगा। संतों के उद्बोधन में महंत नृत्यगोपालदास जैसे दिग्गज संत पर विमर्श का विषय होने के साथ संत समाज एवं संस्कृति के प्रति भी अपना नजरिया रखेंगे। छावनी के उत्तराधिकारी एवं जन्मोत्सव के संयोजक महंत कमलनयनदास शास्त्री ने बताया कि सोमवार को प्रात: नौ बजे छावनी से शोभायात्रा प्रस्थान के साथ जन्मोत्सव की शुरुआत होगी। अपराह्न तीन बजे प्रख्यात कथाव्यास वृंदावनवासी कृष्णचंद्र ठाकुर के मुखार¨वद से भागवत् कथा की रसधार बहेगी। उत्सव के क्रम में 25 जून को दो दिवसीय संत सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सम्मेलन में मध्य प्रदेश सरकार के उच्चशिक्षा मंत्री कुंवर जयभानु ¨सह पवैया, जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, जगद्गुरु स्वामी हंसदेवाचार्य, स्वामी ज्ञानदेव ¨सह, युगपुरूष स्वामी परमानंद, साध्वी ऋतंभरा आदि शीर्ष हस्तियां शामिल होगी। सम्मेलन के दूसरे दिन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य एवं डॉ. दिनेश शर्मा, विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चम्पतराय जैसे किरदार मौजूद होंगे। 26 जून की ही शाम को छावनी के आराध्य जानकी-रमण को फूल-बंगला से सज्जित किया जाएगा। अगले दिन 27 जून को वृहद भंडारा के साथ उत्सव का समापन होगा। उत्सव की तैयारी में सहयोगी विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने उम्मीद जताई कि यह आयोजन धार्मिक कुंभ जैसा है। इस बीच महंत कमलनयनदास, रामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमारदास जैसे उत्सव के शीर्ष व्यवस्थापकों ने आयोजन स्थल का जायजा लिया, जहां सोमवार को महंत नृत्यगोपालदास के जन्मोत्सव का उद्घाटन होगा।