Feb
03
2021
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली. मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष ने महानगर बरेली के लिए विजय बहादुर सक्सेना को अध्यक्ष तथा मोहम्मद फ़राज़ को महामन्त्री मनोनीत किया है. यह मनोनयन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा के स्वास्थ्य कारणों से त्यागपत्र देने के बाद किया गया है.
तमाम स्कूल संचालकों सहित अनेकों राजनीतिज्ञों व समाजसेवियों ने दोनों के मनोनयन पर बधाई दी है.
प्रदेशाध्यक्ष ने अपेक्षा की है कि नव मनोनीत पदाधिकारी शीघ्र महानगर इकाई का गठन कर लेंगे और समिति को मजबूती प्रदान करेंगे.
News Category:
Place: