
RGANews
प्री मानसून बारिश का इंतजार सोमवार दोपहर जाकर खत्म हुआ। दोपहर में मौसम ने करवट ली। 10 मिनट तक तेज बारिश से लोगों का दिल खुश हो गया। हालांकि बारिश रुकते ही उमस ने लोगों को सताना शुरू कर दिया। हर कोई यही चाह रहा था कि कम से कम एक-दो घण्टे तेज बरसात हो जाती तो गर्मी से राहत मिल जाती। कम बारिश से मानसून का इंतजार भी बढ़ता जा रहा है। बरेली में मानसून 25 से 30 जून के बीच में पहुंच जाता है। इस बार केरल और मुम्बई में मानसून समय पूर्व पहुंचा तो लगा कि बरेली में भी 25 जून तक हर हाल में मानसूनी बरसात शुरू हो जाएगी। मगर अब लग रहा है कि मानसून एक्सप्रेस जुलाई के पहले हफ्ते तक बरेली पहुंचेंगी।