
RGANews
भाजपा नेता के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा लिखने के बाद सुभाषनगर थाने में सोमवार को हंगामा हो गया। भाजपा नेताओं ने थाने में घंटे भर तक धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। इंस्पेक्टर के समझाने पर भी भाजपाई नहीं माने। बाद में एसएसपी के निर्देश पर विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल भाजपा नेताओं को समझाने के लिए थाने पहुंचे। एएसपी ने विधायक को इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने और झूठा मुकदमा खत्म करने का आश्वासन दिया। इसके बाद नेताओं ने धरना खत्म किया।
सुभाषनगर में करगैना के रहने वाले आरेन्द्र मिश्रा भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य हैं। उनके नेतृत्व में दर्जनों लोग सोमवार को थाना सुभाषनगर पहुंच गये। उन्होंने पुलिस पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आरेंद्र ने बताया कि इटौआ सुखदेवपुर गांव के रहने वाले कौशल यादव, राम लड़ैते यादव व अलबेला यादव तीनों भाई हैं। अलबेला ने अपनी सौ गज जमीन अपने भाई कौशल यादव को तीन लाख रुपये में बेची थी लेकिन रुपये लेने के बाद भी अलबेला ने जमीन नहीं दी। भाजपा नेता आरेंद्र मिश्रा ने पुलिस से इसकी सिफारिश कर दी। आरोप है कि अलबेला यादव के भाई रामलड़ैते की ओर से इंस्पेक्टर सुभाषनगर ने कौशल यादव, उसके साले पिंटू और भाजपा नेता आरेंद्र मिश्रा के खिलाफ 15 जून को मारपीट और रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे नाराज भाजपा नेता सोमवार को सुभाषनगर थाने जा धमके। उन्होंने सुभाषनगर थाना पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा, प्रदर्शन और नारेबाजी कर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।