![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20210206_001037_782.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
(1) बरेली सेंट्रल जेल से 1 जनवरी को फरार हुआ कैदी नरपाल,
(2) बिजनौर की जेल में लटका मिला कैदी नरपाल का शव ,
(3) पत्नी ने लगाया (पुलिस) जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप,
(4) जेल से फरार होने के बाद कैदी नरपाल के पास कहां से आए तमंचा और कारतूस ,
(5) कैदी नरपाल की मौत के बाद कई राज हो गए दफन ,
बिजनौर (बरेली) _ बिजनौर के किरतपुर थाने के गांव रायपुर मौजमपुर निवासी 45 वर्षीय नरपाल उर्फ सोनू को दुष्कर्म और हत्या के मामले में 6 दिसंबर 2010 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी 28 अप्रैल 2012 से बरेली की सेंट्रल जेल में बंद था नरपाल बरेली सेंट्रल जेल की 20 फुट ऊंची दीवार को सरिया की अंकडी के सहारे फंदा लगाकर फरार हो गया था उसके बाद आरोपी कैदी से नरपाल अपने घर जा रहा था रास्ते में बिजनौर पुलिस ने पकड़ लिया और कैदी नरपाल को इंदिरा बाल भवन स्थित अस्थाई जेल में बैरक नंबर 1 मे 15 बंदियों के साथ रखा था उसी जेल में कैदी नरपाल का सुबह बाथरूम में पाजामा से लटका हुआ शव मिला जेल प्रशासन को जैसे ही जानकारी मिली उनके हाथ पैर फूल गए और कैदी नर पाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जेल प्रशासन और बिजनौर के एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह के मुताबिक नरपाल ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है वही नरपाल की पत्नी सुमन ने जेल प्रशासन और पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कैदी नरपाल की दम घुटने से की बात सामने आई,