![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
नैनीताल में स्मैक बेचने जा रहे तस्करों को पुलिस ने मिनी बाईपास के पास घेर लिया। यह देखकर वहां से दो तस्कर फरार हो गए, जबकि पुलिस ने एक को दबोच लिया। पुलिस को उसके पास से 262 ग्राम स्मैक और 1.70 लाख की नकदी प्राप्त हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। किला पुलिस ने रविवार रात मिनी बाईपास के पास सूचना पर तीन स्मैक तस्करों को घेर लिया। यह देख अंधेरे का फायदा उठाकर दो वहां से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने एक तस्कर को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पन्नी में 262 ग्राम स्मैक के साथ 1.70 लाख रुपये की नकदी मिली है। पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वह अलीगंज के रजपुरा का रहने वाला है। उसके साथ में उसके साथी जसंवत सिंह और दन्ने थे। बताया कि वह लोग झारखंड से स्मैक लाकर नैनीताल में बेचते थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। --- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर एक स्मैक तस्कर को पकड़ लिया है। उसके पास से बड़ी मात्रा में स्मैक और नकदी मिली है। पुलिस आरोपी के फरार साथियों की तलाश कर रही है। - केके वर्मा, इंस्पेक्टर, किला