![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210205-WA0116.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के उनासी रोड नौगवा वार्ड नंबर 1 पर स्थित भमसेन देव स्थल पर श्रीमद भागवत कथा शुरू होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं और पुरुषों ने काफी बड़ी संख्या में लोगों ने बड़चड़ के भाग लिया
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _भमसेन देव स्थल पर श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ रामपुर के गांब हजारा से पहुँचे कथाबचक माधव शास्त्री ने पूजा अर्चना कर कलश यात्रा को रवाना किया कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं ने अपने सिर पर ब्रह्मांड रूपी कलश को सिर पर रखकर कस्बे के लोधी नगर चौराहे से कस्बे की मेन बाजार होते हुए सीखो वाली गली मैं होते हुए मोहल्ला ठाकुर द्वारा, साहूकार, बसंत विहार,नौगमा आदि मार्गो पर घूमी इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने फूल वर्षा कर सभी का स्वागत किया उन्होंने कलश यात्रा के साथ चल रहे लोगों ने कस्बे के सभी लोगों को श्रीमद्भागवत कथा में आने के लिए निमंत्रण दिया, आयोजको ने वताया कि अगले सात दिन तक श्रीमद्भागवत (श्रीमद भागवत) कथा का प्रसंग सुबह शाम कथावाचक माधव शास्त्री के द्वारा सुनाया जायेगा, श्रीमद भागवत कथा में डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा, राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ठाकुर उमेश सिंह, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश सचिव महेंद्र पाल गंगवार, सभासद अनिल सिंह, कृपाल सिंह, शेर सिंह उर्फ टोसी, डॉक्टर सोमपाल श्रीवास्तव, नीरज सिंह, संजीव श्रीवास्तव, डॉक्टर फूल सिंह सागर, सभासद ओमकार सागर सभासद महेंद्र पाल शर्मा, अनंदु, राजीव, वीर सिंह सागर,लालराम गंगवार, वंदुराम गंगवार,मोहन लाल,रामपाल,मुकेश,राजपाल, राजेन्द्र बाल्मीक,सुनील छोटा, पप्पू ,विनोद आदि लोग सहयोग रहा,