Jun
18
2018
By Raj Bahadur

RGANews
बीडीए ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को बीडीए ने क्रिस्टल कालोनी और चंदपुर बिचपुरी में हो रहे अवैध निर्माण सील कर दिए। बीडीए के अफसरों ने बताया कि बीसलपुर रोड पर आजाद मैसी बिना बीडीए की अनुमति के 150 वर्ग गज के प्लॉट में निर्माण कर रहे थे। इसी तरह नरेश चड्ढा चंदपुर बिचपुरी की कालोनी शिवधाम सेक्टर एक में निर्माण कर रहे थे। उनका निर्माण सील करा दिया गया है। अफसरों ने बताया कि अतिक्रमण विरोधी अभियान अभी जारी रहेगा।
News Category:
Place: