Jun
18
2018
By Raj Bahadur

RGANews
दो दिन बंद रहने के बाद सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुली तो मरीजों का मेला लग गया। पर्चा काउंटर से लेकर पैथोलॉजी, दवा काउंटर और ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लगी थी।
जल्दबाजी व पहले दिखाने के चक्कर में कई बार मरीजों में धक्कामुक्की भी हुई और झगड़े की नौबत आ गई। किसी तरह अन्य मरीजों व स्टाफ ने स्थिति को संभाला। ओपीडी का समय बीत जाने के बाद भी मरीज की भीड़ लगी रही। सोमवार को ओपीडी में 4700 मरीज पहुंचे, इनमें से 2022 नए रजिस्ट्रेशन थे। जबकि इस समय आम दिनों में ओपीडी तीन हजार के आसपास रहती है, इनमें नए मरीजों की संख्या 1400 से 1500 के बीच होती है
News Category:
Place: