भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन को लेकर मीरगंज तहसील में प्रदर्शन कर तीन कृषि कानून को वापस लेने की मांग की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मीरगंज तहसीलदार को दिया
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली तहसील मीरगंज में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रव्यापी आंदोलन को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एवं किसान भाई मीरगंज तहसील में पहुंच कर तीन कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर डेरा डाल कर बैठ गए किसान नेता ने कहा भारत सरकार ने तीन कृषि कानून बनाए हैं जिसका किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं सभी किसान भाइयों की मांग है कि जल्द से जल्द तीन कृषि कानून को वापस लिया जाए उसके बाद सभी लोगों ने पंचायत कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मीरगंज एसडीएम के ना होने के कारण ज्ञापन मीरगंज तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी दिया इस दौरान सुधीर बालियान, अरविंद सोमवंशी, राकेश कुमार, लाखन राम वर्मा, झंडे सिंह, गमले जाट, विशाल, रानू चौधरी, अरुण राठी, सौरभ चौधरी, बलदेव सिंह, जितेंद्र सिंह, रिंकू शर्मा, शिवा सिंह, सत्यम सिंह, सूरजपाल, विनोद कुमार, भगवानदास आदि लोग रहे, किसान यूनियन के राष्ट्रव्यापी आंदोलन को लेकर स्थानीय पुलिस पूरी तरह सजग रही मीरगंज सीओ रामानंद राय प्रभारी निरीक्षक मैं फोर्स के साथ हाईवे और तहसील पर तैनात रहे सीओ रामानंद राय ने बताया हमें आशंका थी कहीं किसान यूनियन राष्ट्रीय राजमार्ग चक्का जाम करने की कोशिश न करें इसी कारण पुलिस फोर्स लगाई गई,