बरेली सदर क्रिकेट ग्राउंड में अल्टीमेट फिटनेस क्लब के द्वारा T20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें अल्टीमेट ए की टीम बनी विजेता
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _सदर क्रिकेट ग्राउंड में अल्टीमेट फिटनेस क्लब के द्वारा T-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें अल्टीमेट एक के द्वारा अल्टीमेट भी के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें अल्टीमेट ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए जवाब में अल्टीमेट बी की टीम 9 विकेट खोकर 105 रन बना सकी अल्टीमेट की ओर से बीके सिसोदिया ने सर्वाधिक 55 रन बनाए एंव 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने राजू उपाध्याय ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया विजेता टीम को अल्टीमेट फिटनेस क्लब के डायरेक्टर अकरम बेग ने पुरस्कृत किया इस अवसर पर राजू उपाध्याय आशुतोष चौहान सुरेंद्र राजपूत ऋषभ त्रिपाठी राजन कश्यप आलम मीणा आशुतोष दिव्यांश कौशल अरुण ठाकुर अवधेश यादव कुणाल के पी सिंह आदि लोगों ने प्रतिभाग किया,