![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
मथुरा के राया में ट्रिपल मर्डर की पड़ताल करते एसएसपी प्रभाकर चौधरी
RGA न्यूज आगरा
मथुरा के थाना राया क्षेत्र में तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गयी। वारदात की जानकारी सुबह ग्रामीणों के जागने पर हुई । वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई ।
थाना राया के गांव भरेऊ में उस सनसनी फैल गयी जब ग्रामीण सुबह नींद से जागे तो उन्हें तीन लोगों की हत्या होने की जानकारी लगी। अलग अलग खेतों पर सुरक्षा के लिए सो रहे ग्रामीण सुंदर, भंवर सिंह और सत्यप्रकाश की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मंगलवार को सुबह वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया । तिहरे हत्या कांड की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और वारदात की तह में पहुंचने की कोशिश करने लगी। फिलहाल तिहरे हत्या कांड को क्यों अंजाम दिया गया यह किसी को समझ नहीं आ रहा है । मृतकों में पूर्व प्रधान ओर पूर्व फोजी भी शामिल बताये जा रहे है।