![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210213-WA0112.jpg)
बरेली:- रालोद बरेली द्वारा निर्धारित कार्यक्रम चलो गांव की ओर ,मेरा गांव मेरा संगठन का साप्ताहिक कार्यक्रम का आज ग्राम बादशाहनगर बरेली से किसान पंचायत कर रालोद की नीतियों,उद्देष्यों को किसानों को बताया जिला अध्यक्ष बाकर अली जी नें किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रालोद हर दुख सुख में किसानों के साथ है किसानों के हक की लड़ाई हम सड़को पर भी लड़ने को तैयार है ,रालोद युवा नेता कमलजीत सिंह नें केन्द्र सरकार द्वारा थोपे गए किसानों पर काले कानूनों के बारे में विस्तार से समझाया कहा कि यह कानून किसान विरोधी है इसकर हमे जमकर विरोध करना है और निरस्त कराना है महानगर अध्यक्ष सर्वेश पाठक नें कहा कि सभी किसान राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े यह पार्टी किसानों की हितैसी है
हर समय आपके साथ है किसानों की समस्याओं को उठाने,एबम उनके अधिकारों को दिलाने हेतु बचन बद है किसान गोश्ठी में सोनी,राजबीर उपाध्याय पनमेस्वरी कश्यप सहित अनेक किसान उपस्थित रहे