किसान एकता संघ ने गांधी जी की मूर्ति पर कैंडल लगाकर एवं दो मिनट का मौन धारण शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Praveen Upadhayay's picture

RGA  न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा

आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान एकता संघ ने गांधी जी की मूर्ति पर कैंडल लगाकर एवं दो मिनट का मौन धारण कर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों एवं किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके किसान नेता डॉ रवि नागर ने कहा कि इस देश की सुरक्षा देश के किसान सपूतों के हवाले हैं और वही किसान पिछले दो-तीन महीनों से अपने हक की लड़ाई सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे रहकर लड़ रहे हैं। किन्तु सरकार अपनी हठधर्मिता मैं चूर है। जिसकी वजह से किसान आंदोलन में 180 किसान अपनी जान गवा बैठे हैं। लेकिन सरकार तानाशाही दिखाकर किसानों की जायज मांगों को अनदेखा कर किसान आंदोलनकारियो को भिन्न-भिन्न तरीके से प्रताड़ित कर उन्हें बदनाम करने का कार्य कर रही है। सरकार उद्योगपतियों के फायदे के लिए कानून बनाकर किसानों को तबाह करना चाहती है। इसलिए दिल्ली की सीमाओं पर जमे हुए आंदोलनकारी तभी वापस होंगे जब तीनों कानून वापस हो जाएंगे।
मंडल संगठन सचिव चौधरी जगपाल सिंह यादव ने कहा की देश का किसान अब जागरुक हो चुका है। वह अपने नुकसान और फायदे की बात अच्छी तरीके से जानता है। जितेंद्र मिश्रा ने कहा की किसानों की जायज मांगों को अनदेखा करना दुर्भाग्यपूर्ण है। युवा जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा की युवा शक्ति पूरी तरीके से आंदोलन के साथ है। हर कीमत पर आंदोलन मजबूत किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से मंडल संगठन सचिव चौधरी जगपाल सिंह यादव, युवा जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी शुभम शर्मा, धम्म प्रिय, नरेश वर्मा, आनंद ओबेरॉय, अर्जुन, समीर अल्वी,लखपत सिंह यादव, जीतू यादव, विकास प्रजापति, राहुल आदि बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.