![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
एडी बेसिक आफिस का बाबू शिक्षक से रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है। आरोप है कि बाबू ने हज यात्रा की छुट्टी के नाम पर एक हजार रुपये की रिश्वत ली। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन-यूटा ने इस स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त बाबू ने हज यात्रा पर जाने की अनुमति का पत्र सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहबाद भेजने के लिए शिक्षक से एक हजार रुपये मांगे थे। दमखोदा के प्राथमिक स्कूल कठर्रा में कार्यरत शिक्षक अतीक अहमद ने मात्र 100 रुपये दिए तो बाबू बिफर गया। उसने 1000 रुपये की मांग की। यह मामला यूटा के संज्ञान में आया तो स्टिंग ऑपरेशन की योजना बना ली गई। वीडियो में बाबू खुलकर कह रहा है कि एक हजार से कम में यह काम नहीं होता है। उसके बाद पैसे लेने की बात भी स्वीकार करता है।
फोन कर मांगी थी रिश्वत
शिक्षक ने हज यात्रा पर जाने के लिए विभाग से अनुमति के लिए 30 मई को बीएसए ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया था। इसको दो जून को एडी बेसिक ऑफिस भेजा गया था। 11 जून को बाबू ने शिक्षक को फोन कर पैसे देने को कहा। 13 जून को शिक्षक एडी बेसिक ऑफिस गया तो बाबू ने एक हजार रुपये मांगे।