![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210217-WA0011.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी में हजरत शाह सकलैनी एकेडमी ऑफ इंडिया यूनिट के लोगों ने फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में एक बैठक की गई जिसमें तहसील सदर यूसुफ सकलैनी ने कहा खानकाहों, दरगाहों और सज्जादानशीन पर आंच आएगी तो हम लोग खामोश नहीं बैठेंगे, बैठक में जनाब सदर बाबू सकलैनी आदि लोगों ने रामपुर में सज्दादानशीन फरहत अहमद जमाली के साथ हुई बदसलूकी पर विरोध जताया , (एनआरसी) किसान आंदोलन की हिमायत पर रामपुर पुलिस शासन ने अभद्र भाषा का प्रयोग और उनकी गिरफ्तारी के विरोध में रोष जताया और गिरफ्तारी की निंदा की हजरत शाह सकलैनी एकेडमी आँफ इंडिया यूनिट के लोगों ने रामपुर पुलिस प्रशासन द्वारा सज्जादानशीन फरहत अहमद जमाली के साथ अभद्र भाषा प्रयोग करने और उनकी गिरफ्तारी पर रोष जताया और सज्जादानशीन फरहत अहमद जमाली की रिहाई की मांग की रेहाई ना होने पर बहुत तेज धरना प्रदर्शन आंदोलन कर सभी लोग गिरफ्तारी देंगे मीटिंग में जनाब सदर बाबू सकलैनी, मीरगंज तहसील सदर मोहम्मद यूसुफ सकलैनी, पूर्व सदर मोहम्मद तालिब सकलैनी, पूर्व सदर मोहम्मद आरिफ सकलैनी, मोहम्मद शरीफ सकलैनी, इलियास सकलैनी, इकबाल सकलैनी आदि लोग शामिल रहे,
बरेली शाह शराफत मियां दरगाह पर आयोजित बैठक में मुमताज मियां ने कहा एनआरसी को लेकर रामपुर में हिंसा हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने हाफिज साहब की दरगाह के सज्दादानशीन फरहत मियां जमाली को गिरफ्तार कर लिया पुलिस कार्रवाई से सज्जादानशीन फरहत मियां जमाली के साथ हुई बदसलूकी की हम (निंदा) विरोध करते हैं पुलिस की इस कार्रवाई से खानकाहो में रोष व्याप्त है उन्होंने कहा सज्दादानशीन फरहत निया को जल्द से जल्द रिहा ना किया गिरफ्तारी देंगे ,
आईएमसी मुखिया तौकीर रजा खां राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर नफीस खान जिला अध्यक्ष नदीम खान और कई पदाधिकारी गणों ने रामपुर के सज्दादानशीन फरहत अहमद जमाली के साथ हुई बदसलूकी की निंदा की आईएमसी मुखिया चौकी रजा खां ने कहा रामपुर पुलिस ने (एनआरसी) किसान आंदोलन की हिमायत पर एक दरगाह सज्जादानशीन के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर जेल भेज दिया गया अगर उनकी रिहाई जल्द से जल्द ना की गई तो हम सभी लोग गिरफ्तारी देंगे, जानकारी के अनुसार रामपुर में 21 दिसंबर 2019 को भी सीएए और एनआरसी को लेकर बवाल हो गया था भीड़ ने पुलिस के वाहन फूंक दिए थे इस दौरान एक युवक की मौत भी हो गई थी पुलिस तब से ही इस मामले की विवेचना कर रही है अब तक लगभग 200 लोगों से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और कई दर्जन लोगों को नोटिस दिए गए थे उन्हें ध्यान देने के लिए बुलाया गया था इसी नोटिस को लेकर पुलिस का उलेमाओं से विवाद हो गया था,