भाजपा नेता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  से मुलाकात कर रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर  रेल कारखाना व ट्रेनों के ठहराव की मांग              

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जनपद बरेली _फ़तेहगज पश्चिमी कस्बे  के व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने  बरेली कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में रबड़ फैक्ट्री की खाली पड़ी जमीन समेत रेलबे की कई मुख्य समस्याओं का मामला दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के समक्ष उठाया। नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा से भेंट के दौरान बताया बरेली फतेहगंज पश्चिमी रबर फैक्ट्री  की बेशकीमती जमीन प्रशासन की लापरवाही के कारण देश की सबसे बड़ी ग्यारह सौ तीस एकड़ भूमि को खुर्द बुर्द करने ब कर्मचारियों के बकाया भुगतान समेत रबड़ फैक्टरी की भूमि पर रेल कारखाना लगाकर केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के युवाओं को बड़ी सख्या में रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है,फ़तेहगज पश्चिमी के भिटौरा स्टेशन पर केवल एक एक्सप्रेस ट्रेन इंटर सिटी के अलाबा कोई एक्सप्रेस ट्रेन न रुकने का मुद्दा उठाया भिटौरा स्टेशन पर हरिद्वार के लिए एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग के साथ बरसों से  बंद  शाहजहांपुर दिल्ली बरेली पैसेंजर को पुनः चलाने का भी आग्रह किया एवं भिटौरा व नगरीय सादात  स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज व प्लेटफार्म नंबर दो के निर्माण की मांग की। मुरादाबाद वरेली दिल्ली के बीच डेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी सौंपा।भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा ने भाजपा नेता को जल्द समस्याओं के निराकार करबाने का आश्वासन दिया,

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.