पीसीएस मेंस परीक्षा प्रकरणः इविवि छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह को जेल

Praveen Upadhayay's picture

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेंस-2017 परीक्षा का पेपर रद किए जाने के बवाल में छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह को जेल भेज दिया गया। ...

RGA न्यूज इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेंस-2017 परीक्षा का पेपर रद किए जाने केबाद मंगलवार को शहर में हुए बवाल में बुधवार शाम छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया। हालांकि ऋचा के साथ हिरासत में लीं गईं तीन छात्राओं और चार अभ्यर्थियों को थाने से मुचलके पर छोड़ दिया गया। सुबह सभी की गिरफ्तारी दर्शायी गई। एसएसपी नीतिन तिवारी का कहना है कि ऋचा के खिलाफ जांच अधिकारी के पास साक्ष्य थे, इसलिए गिरफ्तारी हुई। ऋचा को प्रभारी सीजेएम इंद्रजीत सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

पथराव और आगजनी 

मंगलवार को लोकसेवा आयोग चौराहे पर जाम के दौरान पथराव और आगजनी की गई। पुलिस ने मौके से ऋचा सिंह समेत सात लोगों को हिरासत में लिया था। ऋचा सिंह और तीन छात्राओं को पहले महिला थाने और फिर आशा ज्योति केंद्र में रखा गया जबकि अन्य अभ्यार्थियों को सिविल लाइंस थाने में। बुधवार सुबह ऋचा व अन्य पर मुकदमा दर्ज होने की खबर पाकर सपा नेता पहुंच गए। सीओ सिविल लाइंस के मुताबिक, चौकी प्रभारी लोकसेवा आयोग सुभाष चौधरी की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। प्रतिमा शुक्ला, दिव्या गुप्ता और प्रतिमा समेत चार अभ्यर्थियों को थाने से जमानत दी गई है। इन्हें परीक्षा देनी थी। ऋचा सिंह को जेल भेजे जाने से पहले कई सपाइयों ने महिला थाने पहुंचकर हंगामे की कोशिश की। अधिवक्ता रविंद्र यादव ने जमानत अर्जी पेश की लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दी। 

सीएम के विरोध पर जेल

नैनी सेंट्रल जेल भेजे जाने से पहले ऋचा सिंह ने कहा कि जिन धारा में उन्हें जेल भेजा जा रहा है, उसी धाराओं में दूसरे लोगों को जमानत दे दी गई। उन्होंने बतौर छात्रसंघ अध्यक्ष विवि में योगी आदित्यनाथ का विरोध किया था, इसलिए उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई। ऋचा ने जेल से छूटने के बाद आंदोलन का भी एलान किया।

पर्चा बदलने पर सपा हमलावर 

उप्र लोकसेवा आयोग की पीसीएस मेंस 2017 परीक्षा का गलत पेपर बांटे जाने के मसले पर समाजवादी पार्टी योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हो चली है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बुधवार शाम यहां कहा कि यह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है, योगी सरकार तानाशाही पर उतारू है। आयोग की गलती पर पर्दा डालने के लिए छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई हो रही है, जो अनुचित है। सपा हर स्तर पर छात्रों का  सहयोग करेगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.