![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210222-WA0094.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांब क़ुरतरा में श्रीमद्भागवत भागवत कथा शुरू होने से पहले रामगंगा नदी से जल भर कर महिलाओं ने सिर पर कलश रख गांव में घूम कर निकाली कलश यात्रा उसके बाद कथा का शुभारंभ हुआ श्रीमद्भागवत भागवत कथा में पहले दिन इटावा से पहुँची कथावाचक सीमा शास्त्री ने धुंधली की कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि छल कपट करने वालो को सुख नही मिलता।कई जन्मों तक उनको भटकना पड़ता है। कथावाचक सीमा शास्त्री ने ब्राह्मण आत्मबोध और धुंधली की कथा सुनाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरों के साथ छलकपट करते है। दुसरो से ईर्ष्या करते है। समाज मे सामंजस वनाने के बजाय चुगली करके परिवारों में झगड़ा करते है।उनका यही लोक नही बल्कि परलोक भी विगड़ जाता है।अगले कई जन्मों तक उन्हें भटकना पड़ता है। इसलिये हर व्यक्ति को दूसरे के सुख में ही अपना सुख तलाशना चाहिये। ऐसे लोगो का परमार्थ सुधरता है। उनके कष्ट को भगवान दूर करते है।कहा कि श्रीमद भागवत कथा सुनने मात्र से ही व्यक्ति के पाप कट जाते है। उसके बाद कथावाचक सीमा शास्त्री ने परीक्षत के जन्म की कथा सुनाकर सभी का मन मोह लिया।कथा में भारी संख्या में पुरुषों और महिलाओं एवं बच्चों की भीड़ जुट रही है। आयोजक कर्ता खेमपाल गंगवार, हीरालाल कश्यप,नरायन दास गंगवार,पप्पू गंगवार,सुरेश कुमार,विनोद कुमार एवं सभी ग्राम वासियों ने कथा का आनंद लिया उसके बाद सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण कराया गया, योजक कर्ता खेमपाल गंगवार ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा प्रसंग आगामी सात दिनों तक चलेगी और प्रत्येक दिन प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा सातवें दिन कथा के समापन के बाद भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा