RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली तहसील मीरगंज में सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक मंडल अध्यक्ष अशोक उपाध्याय के निवास पर हुई जिसमें आगामी 28 फरवरी को बरेली के मेयर उमेश गौतम के सिटी ऑफिस पर होने वाले प्रशिक्षण शिविर के बारे में चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने कहा बरेली के मेयर उमेश गौतम के सिटी ऑफिस में आगामी 28 फरवरी को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का प्रशिक्षण शिविर होना है। प्रशिक्षण शिविर में सभी को कोविड-19 नियमों का पालन करना है। जिला संगठन मंत्री पुनीत मिश्रा ने प्रशिक्षण के दौरान सभी से मास्क लगाकर आने की अपील की। विधि प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष देवेश कुमार एडवोकेट ने कहां की सिविल में ब्राह्मण संस्कृति पर चर्चा की जाएगी जो ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणा दाई सिद्ध होगी। विजेंद्र चतुर्वेदी ने कहा किसी भी संस्था को बढ़ाने के लिए अनुशासन का बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए सभी कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर समय का पालन करेंगे। बैठक में मंडल अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, कृष्ण मुरारी शर्मा, सतीश पाठक,अनिल शर्मा, रोहित शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे