RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
बरेली तहसील मीरगंज सोमवार को आदर्श इंटरप्राइजेज के ठेकेदार ललित सक्सेना के अंतर्गत विद्युत संविदा कर्मियों ने ठेकेदार द्वारा उन्हें ई पी एफ का लाभ न देने की शिकायत मुख्यमंत्री से की है।
मीरगंज सब स्टेशन पर कार्य करने वाले संविदा विद्युत कर्मियों भूपराम, वीरपाल, माज़िद खान, राजेंद्र सिंह, शिशुपाल, सुरेश कुमार, पवन शर्मा, महेश शर्मा, दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखें पत्र में कहा है कि वे आदर्श इंटरप्राइजेज में संविदा कर्मी हैं। उनके ठेकेदार ललित सक्सेना ने 2016 से 2019 तक का उनका ईपीएफ नहीं दिया है। वे अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन उनके ठेकेदार पर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका ठेकेदार उनका शोषण कर रहा है। कई बार स्थानीय स्तर पर भी अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का हल न होने के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की है।