
RGANews ब्यूरो चीफ
40 हजार रुपये देने के बहाने एडवोकेट ने महिला क्लाइंट को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर बुलाया। इसके बाद अपने मुंशी के साथ स्टेशन के सामने मकान में गैंगरेप किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। गुरुवार को दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
भुता कस्बे की रहने वाली महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा है। महिला ने भोजीपुरा में पीपलसाना चौधरी निवासी एडवोकेट अब्दुल शाहिद के जरिए मुकदमा कोर्ट में डाला था। इसके बाद महिला थाने में दुष्कर्म, दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक यौन संबंध समेत कई धाराओं में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी दौरान महिला एडवोकेट के संपर्क में आई।
आरोप है कि 18 जून को एडवोकेट ने महिला को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के सामने मकान में बुलाया। वहां एडवोकेट अब्दुल शाहिद और उनके महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। जान से मारने की धमकी दी। मामले की तहरीर पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर इज्जतनर ने बताया कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। घटना का मुआयना किया गया जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई है। एडवोकेट का कहना है कि एक लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो महिला ने दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया।